रणधीर वर्मा चौक के पास चलती ऑटो से महिला का पर्स छिन कर उचक्का फरार

0
चंदन पाल की रिपोर्ट

धनबाद -चलती ऑटो से शातिर बाइक सवार चोर झपट्टा मार कर महिला का बैग लेकर भागा । हीरापुर से रणधीर वर्मा चौक तक चोर का किया गया पीछा पर चोर भागने में सफल रहा। यह जानकारी भुक्त भोगी ऑटो चालक एवं रणधीर वर्मा चौक पर ड्युटी दे रहे ट्रैफिक पुलिस ने दी।बता दे दुर्गा पूजा नजदीक आते ही सारे चोर उचक्के नजर आने लगे हैं। लोग दुर्गा पूजा को लेकर शॉपिंग करने निकल रहे हैं, चोर उचक्के ऐसे लोगो पर नजर जमाये रहते है और मौका मिलते ही अपना हाथ साफ करने में देरी नहीं करते । जब की वाहनों की चेकिंग के नाम पर पुरे शहर के हर चौक चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है इसके बाबजुद अपराधी घटना को अंजाम देते नहीं डर रहे। रणधीर वर्मा चौक पर आई महिला कुछ भी बोलने से परहेज कर रही थी वहीँ ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मी ने बताया के महिला के साथ छिनतई की घटना हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *