रणधीर वर्मा चौक पर झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने विभिन्न मांगों को लेकर दिया धरना
धनबाद : झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के बैनर तले मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। जिसमें 5 सूत्री मांगों पर सरकार से ध्यान देने की मांग की गई।
मौके पर एसोसिएशन से जुड़े शिक्षक नेताओं ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना काल के दौरान 2 वर्ष तक विद्यालय बंद रहे। जिसके वजह से बच्चों की शिक्षा काफी पिछड़ गयी है। वही छोटे प्राइवेट स्कूल के ऊपर बिजली बिल, रोड टैक्स जैसे भार जानलेवा साबित हो रही है। जबकि सरकार द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्र निरंतर चलते रहे।
वही कोरोना काल के दौरान कई शिक्षकों की मौत भी हुई है। जिनके परिजनों और आश्रितों को सरकार द्वारा अनुदान दी जानी चाहिए। इन तमाम मांगों के समर्थन में एसोसिएशन ने सांकेतिक धरना का आयोजन किया। वहीं मांगों को पूरी नहीं होने की स्थिति में झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी।