रन फॉर सेफ्टी व नुक्कड़ नाटक के साथ 32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का हुआ समापन

0

जिला परिवहन पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक यातायात सह नोडल पदाधिकारी सड़क सुरक्षा के मार्गदर्शन तथा नेतृत्व में 32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज रन फॉर सेफ्टी का आयोजन हुआ। वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद श्री असीम विक्रांत मिंज तथा पुलिस उपाधीक्षक यातायात श्री राजेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया।

इसमें जिला पुलिस बल के जवान, जिला परिवहन कार्यालय के सभी कर्मी, सड़क सुरक्षा सेल डीपीआईयू टीम, झारखंडी लोक सेवा संस्थान के कलाकार सहित लगभग दो सौ की संख्या में लोग शामिल हुए।

इसका नेतृत्व वरीय पुलिस अधीक्षक स्वयं कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक नगर श्री आर राम कुमार, पुलिस उपाधीक्षक सीसीआर श्री जगदीश प्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक यातायात श्री राजेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय 02, यातायात प्रभारी श्री राजेश्वर वर्मा, सार्जेंट मेजर अरुण किशन, सार्जेंट मसांग हांसदा, यातायात अधिकारी श्री अशोक यादव भी इस दौड़ में भाग लेकर लोगों को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का संदेश दिया।

इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक श्री असीम विक्रांत मिंज ने बताया कि एक महीने से 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिला परिवहन विभाग, यातायात पुलिस तथा सड़क सुरक्षा डीपीआईयू टीम द्वारा संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा जागरूकता संबधी कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य वाहन चालकों को जागरूक करने का रहा है। जागरूकता ही ऐसा माध्यम है जिससे सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को रोका जा सकता है। पुलिस प्रशासन आगे भी लोगों को जागरूक करती रहेगी।

दूसरी ओर झारखंडी लोक सेवा संस्थान द्वारा श्रमिक चौक के पास सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा थीम पर नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया। कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक का मंचन कर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर श्रमिक चौक के पास पुलिस उपाधीक्षक यातायात के निर्देश पर बिना हेलमेट और लापरवाही से वाहन चलाने के विरुद्ध अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व यातायात एएसआई अशोक यादव एवं अखिलेश प्रसाद कर रहे थे। इस अवसर पर बिना हेलमेट और लापरवाही से वाहन चालने का दोषी पाये गये चालकों को नुक्कड़ नाटक के कलाकारों ने जागरूक किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed