रांची एक्सप्रेस में प्रमुखता से खबर के प्रकाशन के बाद जिला प्रशासन ने की त्वरित कारवाई

0


    क्वारेंटाईन हुये प्रवासी मजदूरों के लिये किया भोजन के अलावा अन्य सुविधाओं का इंतजाम

गोडडा कार्यालय

बसंतराय प्रखंड क्षेत्र के कैथपुरा पंचायत अंतर्गत मांजर बुजुर्ग औऱ पचुआकित्ता गॉंव स्थित विद्यालय  में क्वरंटाइन हुए प्रवासी मजदूरों को भोजन नहीं मिलने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किये जाने के बाद  जिला प्रशासन ने प्रवासी मजदूरों के घर भागने के मामले में त्वरित संज्ञान लेते हुए विद्यालय में संचालित हो रहे मध्याह्न भोजन के तहत  प्रवासी मजदूरों को भोजन मुहैया कराने का निर्देश जारी कर दिया है।मालूम हो कि बसंतराय प्रखंड के मांजर और पंचुआकित्ता गाॅव स्थित विद्यालय में  क्वरंटाइन हुए प्रवासी श्रमिकों द्वारा कल बुधवार को भोजन की मांग को लेकर जमकर हंगामा किये जाने पर इस खबर को रांची एक्सप्रेस में प्रमुखता से प्रकाशित किये जाने के  बाद जिला से लेकर प्रखंड तक के अधिकारियों की नींद खुली । मिली जानकारी के अनुसार खबर के प्रकाशन के बाद उपायुक्त किरण पासी के निर्देश पर बसंतराय प्रखंड विकास पदाधिकारी शेखर कुमार आज  उक्त दोनों स्कूल पहुंचकर मामले पर संज्ञान लेते हुये मौजूद श्रमिकों से वस्तुस्थिति की जानकारी ली और उक्त दोनों विद्यालय के प्रबंधन समिति को क्वरंटाइन हुए श्रमिकों के लिए भोजन उपलब्ध कराने का फरमान जारी कर दिया।  प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि श्रमिकों को भोजन नहीं मिलने की शिकायत की जाॅच की गई है। उन्होंने कहा कि मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुये उक्त दोनों विद्यालयों में प्रवासी मजदूरों के लिये भोजन के अलावा अन्य सुविधा मुहैया कराने की व्यवस्था कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed