राइजिंग चैरिटेबल सोसाइटी का रक्तदान महादान कैम्प 14 जून 2020 को ।

0



प्रमोद अग्रवाल

उपायुक्त (DC) महोदय श्री अमित कुमार के द्वारा सुबह 9:30 बजे शुभारंभ
पिछले वर्ष की महासफल रक्तदान के आयोजन से धनबाद की आम एवं जरूरतमंदों को लाभ को देखते हुए सोसाइटी इस वर्ष भी 14 जून 2020 रविवार को राजेन्द्र पार्क,नजदीक खड़ेश्वरी मंदिर में रक्तदान का कैम्प लगाएगी एवं पिछले वर्ष (105 यूनिट) के मुकाबले इस वर्ष 250 यूनिट के लक्छ को पार करना रहेगा ।
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए प्रत्येक बेड के चादर को प्रत्येक रक्तदाता के बाद बदल दी जाएगी ।
हम सभी सदस्यों एवं उनके परिवार के सदस्यों को धनबाद की जनता के दुख को कम करने का दायित्व को पुनः एक बार निर्वाहन का मौका को साकार करना है ।
आप सभी से नम्र निवेदन है कि इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर अपने एवं अपनी घर के महिलाओं एवं 18 वर्ष से ऊपर के बच्चों को भी रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करें एवं राइजिंग सोसाइटी के सम्मान को ऊंचा करें ।
सभी सम्मानित रक्त महादाता को सोसाइटी के तरफ से मोमेंटोस भी दिया जाएगा । सुबह का नाश्ता एवं दोपहर के खाने,जूस,मिठाई,चाय,ठंडे पानी की ब्यवस्था भी रहेगी।
टीम
RCS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *