राउंड टेबल इंडिया ने जरूरत मंदों के बीच 30 व्हील चेयर एवं हेलमेट बांटे

चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद: धनबाद पहुंचे राउंड टेबल इंडिया के चेयरमैन चैतन्य देव सिंह एवं उनके सदस्यों ने एक कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंदों के बीच 30 व्हीलचेयर और हेलमेट बांटे। उन्होंने राउंड टेबल इंडिया के कार्यो के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह यंग मेन एसोसिएशन है। यह एसोसिएशन पिछले 16 वर्षों से भारत में काम कर रहा है। इससे जुड़े सभी सदस्य युवा है जो लगातार समाज की भलाई के लिए कुछ न कुछ कार्य करते रहते हैं। उन्होंने बताया कि सरकार के साथ मिलकर हमने अबतक तीन हजार स्कूलों में जरूरतमंद बच्चों के लिए फ्रीडम थ्रू एजुकेशन के नौ हजार दो सौ से अधिक क्लासरूम बनाया गया है। साथ ही हम फ्लाइट ऑफ फैंटेसी के नाम से भी एक कार्यक्रम चलाते है, जिसके तहत हमारे क्लासरूम में पढ़ने वाले बच्चों को एयरपोर्ट और फ्लाइट का अनुभव कराते है।
