राजकमल स्कूल परिसर कैंप में 22 वें दिन 40 लोगों को कोवैक्सिन दी गई
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद में जहाँ प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी हो रही है वैसे में धनबाद के लोगों में भी धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण को लेकर जागरूकता बढी है। धनबाद में कई सामाजिक संस्थाओं के पहल पर जिला स्वास्थ्य विभाग अस्थायी कैंप लगाकर लोगों को स्वच्छ वातावरण में सेवा कर रही है।
ऐसा ही एक कैंप मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड के सहयोग से राजकमल स्कूल में पिछले 21 दिनों से लगातार लगाया जा रहा है। आज 22 वें दिन 40 लोगों को कोवैक्सिन दी गई। यह जानकारी मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड के श्री उमेश हेलिवाल ने दी। उन्होंने कहा की आज के कैंप को सफल बनाने में अध्यक्ष श्री कुलदीप कुमार अग्रवाल, श्री राजेश अग्रवाल, , श्री दीपक लाडिया, श्री प्रमोद अग्रवाल, श्री मुकेश सोमानी, श्री दीपक रूइया एवं राजकमल स्कूल के प्रिंसिपल श्री सुमंत कुमार मिश्रा एवं कर्मियों का विशेष योगदान रहा।
समाज के लोगों के लिए एवं आमजनों के हित के लिए मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड के लोग हमेशा प्रयत्नशील रहते हैं। आज का कार्यक्रम भी सफलता पूर्वक संपन्न किया गया। यह कैंप कल यानि दिनांक 30-05-2021 को भी सुबह 10 बजे से संध्या 4 बजे तक लगेगा।