राजकमल स्कूल परिसर कैंप में 18+ के 180 लोगों को वैक्सीन दी गई
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद में जहाँ प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी हो रही है वैसे में धनबाद के लोगों में भी धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण को लेकर जागरूकता बढी है। धनबाद में कई सामाजिक संस्थाओं के पहल पर जिला स्वास्थ्य विभाग अस्थायी कैंप लगाकर लोगों को स्वच्छ वातावरण में सेवा कर रही है।
ऐसा ही एक कैंप मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड के सहयोग से राजकमल स्कूल में पिछले 28 दिनों से लगातार लगाया जा रहा है। आज 29 वें दिन 50 लोगों को कोवैक्सिन दी गई।
वहीं बाल कल्याण समिति के द्वारा 18+के लोगों के लिए आयोजित वैक्सीनेशनकैंप के दूसरे दिन 180 लोगों को कोविशिल्ड वैक्सीन दी गई। यह आयोजन अशोक नगर के प्रांगण में स्वच्छ ,स्वस्थ एवं शांति पूर्ण वातावरण में किया गया।
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये मुख्य संयोजक श्री नंद लाल अग्रवाल, अध्यक्ष श्री कुलदीप अग्रवाल, श्री राजेश अग्रवाल, श्री दीपक रूइया, सीए श्री रोहित प्रसाद, सीए श्री राहुल सिंघानिया, श्री दीपक लाडिया, श्री दिलीप गोयल, श्री मनीष शर्मा, श्री प्रवीण गोयल, श्री शेखर शर्मा तथा राजकमल स्कूल के प्राचार्य डॉ सुमंत कुमार मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित थे।