राजकीय पुस्तकालय, धनबाद को डिजिटलाइज्ड करने के लिए कुमार मधुरेंद्र सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर ईमेल किया, प्रति उपायुक्त को
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद: आज के आधुनिक डिजिटल युग में जहां पैसे का लेन-देन यूपीआई के द्वारा होने लगा है जिससे पारदर्शिता बनी रहती है वहां धनबाद के राजकीय पुस्तकालय में लोगों के पैसे नगद देने को कहा जा रहा है। इस डिजिटल युग में पुस्तकालय में किसी भी काम को डिजिटलाइज्ड नहीं किया गया है। ऐसे में बच्चे सहित सभी लोगों को परेशानी हो रही है। उसके रिकॉर्ड भी डिजिटल नहीं हैं।
यूपीआई एप एवं डिजिटलाइजेशन के लिए धनबाद के सामाजिक कार्यकर्त्ता और लोकहक मानव सेवा काउंसिल के केंद्रीय उपाध्यक्ष एवं झारखंड अभिभावक संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुमार मधुरेंद्र सिंह ने धनबाद की जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर ईमेल कर इसे लागू करने की अपील की है।
उन्होने पत्र की प्रति उपायुक्त, धनबाद तथा प्रभारी राजकीय पुस्तकालय,धनबाद को भी दी है ताकि इस पर विचार कर पुस्तकालय को अपग्रेड करने की पहल हो सके।