राजद ने प्रतिरोध दिवस मनाया
डॉ आर लाल गुप्ता लखीसराय
लखीसराय जिले के राजद जिला अध्यक्ष सह सूर्यगढ़ा विधानसभा के विधायक माननीय प्रहलाद यादव के नेतृत्व में दर्जनों राजा समर्थकों ने खाली कटोरा एवं गिलास बजाकर केंद्र व राज्य सरकार के नीतियों के विरोध में प्रतिरोध दिवस मनाया। जबकि दूसरी ओर लखीसराय के पटना रोड चौक पर युवा राजद नेत्री सोनी पटेल के नेतृत्व में उनके सहयोगियों के द्वारा प्रतिरोध दिवस मनाया गया। सूर्यगढ़ा विधायक माननीय प्रहलाद यादव ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के कुर्सी पर बैठे लोगों को प्रवासी मजदूरों के बारे में गरीब किसानों के बारे में सोचने की फुर्सत नहीं है बल्कि उनकी चिंता विधानसभा चुनाव के तैयारी का है। उन्होंने कहा कि राजद के प्रदेश नेतृत्व के दिशा निर्देश पर गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बिहार जनसंवाद कार्यक्रम के विरोध में लखीसराय राजद समर्थकों ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बढ़-चढ़कर प्रतिरोध दिवस में अपनी भागीदारी निभाया। दूसरी ओर विधायक श्री प्रहलाद ने पुलिस मुख्यालय से जारी वह पत्र जिसमें कहा गया है कि प्रवासी मजदूर परेशान हैं इसलिए वे गलत कार्य कर सकते हैं पर विधायक ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहां की चिंता तो प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने की होनी चाहिए थी जबकि इसके उलट परेशान मजदूरों पर गलत कार्य करने की मंशा को लेकर बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। जो अशोभनीय है और राजद इसका तब तक विरोध करेगा जब तक केंद्र व राज्य सरकार प्रवासी मजदूरों को रोजगार की रणनीति के साथ उसे रोजगार मुहैया नहीं करवाती।
मौके पर राजद नेता किशोरी महतो नृपेंद्र कुमार मुकेश कुमार उचित यादव उर्मिला देवी लक्ष्मण कुमार किशोर कुमार सुदामा देवी सहित दर्जनों राजद समर्थक मौजूद थे।