राजधानी सहित प्रमुख ट्रेनों में एंबुलेंस की सुविधा के लिए रेल मंत्री को पत्र
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद: मरीजों के लिए आकस्मिक सेवा के अंतर्गत झारखंड सरकार हवाई सेवा उपलब्ध कराई है। सक्षम लोग इसका उपयोग कर रहे हैं। लेकिन आम आदमी के लिए अपने मरीज को ले जाने के लिए ट्रेन में ऐसी सुविधा होनी चाहिए जिसमें मरीज सुरक्षित बड़े अस्पताल में पहुंच सके। धनबाद के सामाजिक कार्यकर्त्ता और लोकहक मानव सेवा काउंसिल के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुमार मधुरेंद्र सिंह ने राजधानी और अन्य प्रीमियम ट्रेनों में एंबुलेंस की सेवा उपलब्ध कराने को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र लिखकर ईमेल किया है। उन एंबुलेंस कोचों में डाॅक्टर एवं पारा मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति होनी चाहिए ताकि इमरजेंसी में मरीज का इलाज कर उसे सुरक्षित गंतव्य अस्पताल में पहुंचाया जा सके। इस तरह की सुविधा होने से कई मरीजों को उच्च स्तरीय अस्पतालों में इलाज कराने के लिए ले जाया जा सकता है। रेल मंत्रालय ऐसी पहल करती है तो यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। उन्होंने यह सुविधा नई दिल्ली,मुंबई, चेन्नई, वेल्लोर के लिए विशेष रूप से दी है।
उन्होंने पत्र की प्रति प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, झारखंड एवं स्वास्थ्य मंत्री,झारखंड सरकार को इसपर विचार कर अमलीजामा पहनाने के लिए पहल करने के लिए दी है।