राजमहल परियोजना में बोनस और एरियर की मांग को लेकर श्रमिकों ने किया हड़ताल
गोडडा कार्यालय
राजमहल परियोजना ललमटिया कोयला खदान स्थित सीएचपी कोल हैंडलिंग प्लांट में कार्यरत श्रमिकों के द्वारा आज बोनस एवं एरियर के भुगतान को लेकर एक दिवसीय हड़ताल का कार्यक्रम आयोजित किया गया। बताया गया कि हड़ताल के दौरान सीएचपी से कोयला लोड का कार्य घंटो बाधित रहा जिससे विभिन्न विद्युत तापघरों को भेजे जाने वाले कोयले का लोड वाहनों अथवा रेल रेक पर नहीं हो सका। हड़ताल कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे पूर्व विधायकसह केन्द्रिय अध्यक्ष झारखंड मजदूर कल्याण संघ राजेश रंजन ने बताया कि श्रमिकों द्वारा हड़ताल के दौरान कार्य ठप कर दिये जाने के बाद महाप्रबंधक परिचालन, महाप्रबंधक क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक, सीएचपी इंचार्ज ,क्षेत्रीय अभियंता विद्युत एवं यांत्रिक और अन्य अधिकारियों के साथ श्रमिकों की समस्या पर हुई चर्चा के बाद प्रबंधन द्वारा समाधान का आश्वासन दिया गया । केंद्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि घंटों हुई समझौता वार्ता के बाद प्रबंधन द्वारा श्रमिकों की मांगों को पूरा करने के आश्वासन के बाद हड़ताल का कार्यक्रम समाप्त किया गया।