होम राजेन्द्र सरोवर के पास दुकानों के अतिक्रमित जगहों पर से अतिक्रमण हटाया,अतिक्रमित घरों को सील किया गया AnantSoch October 8, 2022 0 चंदन पाल की रिपोर्टधनबाद : बेकारबांध राजेन्द्र सरोवर के पास अवैध तरीके से दुकान से अधिक शेड लगाने वाले के खिलाफ तथा अवैध तरीके से रह रहे लोगो के खिलाफ नगर निगम ने आज अभियान चलाया। राजेंद्र सरोवर से लेकर जीवन ज्योति स्कूल तक जिला परिषद की दुकान आवंटित से अधिक अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर नगर निगम के द्वारा चलाया गया अतिक्रमण।नगर निगम के अधिकारी सिटी मैनेजर श्री रणधीर वर्मा ने मीडिया को बताया कि पिछले कई दिनों से नगर निगम के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। आज यहां पर कई दिनों से रह रहे अवैध तरीके से दुकानदार के खिलाफ नगर निगम को सूचना मिली थी जिसके उपरांत नगर निगम की टीम पहुंचकर जिला परिषद की आवंटित दुकान से अधिक कब्जा किए हुए दुकानदारों के खिलाफ अतिक्रमण चलाया गया तथा अवैध तरीके से रहने वाले के यहां आवास सील किया गया है। यह लोग अवैध तरीके से बनाकर पिछले कई सालों से रह रहे थे जिसके उपरांत नगर निगम के द्वारा यह अभियान चलाया गया। इसके बाद पॉलिटेक्निक रोड में नगर निगम के द्वारा अनाउंसमेंट करवा कर स्वेच्छा पूर्ण तरीके से दुकान हटाने के लिए निर्देशित किया जाएगा अगर वह अपने तरीके से हटा देते हैं तो ठीक है वरना नगर निगम के द्वारा अधिक दुकानों को अतिक्रमण मुक्त कराने का काम करेंगे। नगर निगम टीम के नेतृत्व सिटी मैनेजर रणधीर वर्मा तथा फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार के द्वारा अतिक्रमण चलाया गया। Continue Reading Previous भाजपा नेता समेत कईयों पर मारपीट का मामला दर्ज, पीड़ित का एसएनएमएमसीएच में चल रहा इलाजNext धनबाद के खराब पड़े सीसीटीवी कैमरा को ठीक करने तथा अन्य सड़क सुरक्षा को लेकर उपायुक्त को पत्र More Stories होम चोरी,लूट एवं छिनतई के तीन कांड का उद्भेदन, डीएसपी(विधि व्यवस्था) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी AnantSoch December 23, 2024 0 होम सड़क सुरक्षा हेतू जागरूकता को लेकर सेमिनार का आयोजन AnantSoch December 23, 2024 0 होम बीबीएमकेयू के पांचवे युवा महोत्सव अंतर्नाद 2024 में गुरूनानक काॅलेज ओवरऑल चैंपियन बना AnantSoch December 23, 2024 0 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website