राज्यपाल के निर्देश पर तीन गरीब महिलाओं को सिलाई मशीन दिए गए

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

आज दिनांक 28 जून 2023 को झारखंड माननीय राज्यपाल श्री सी. पी. राधाकृष्णन के निर्देश के आलोक में बैंक ऑफ इंडिया के सौजन्य से उपायुक्त श्री संदीप सिंह एवं उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह द्वारा तीन महिलाओं को सिलाई मशीन उपलब्ध कराया गया।

25 जून 2023 को टुंडी प्रखंड, स्थित कमारडीह पंचायत में राज्यपाल द्वारा जनता के साथ संवाद कार्यक्रम के दौरान टूंडी प्रखंड के कमारडीह पंचायत स्थित भोजुडीह ग्राम की सोमा चन्द्रा एवं पूनम देवी, टुंडी प्रखंड के कमारडीह पंचायत स्थित कमारडीह ग्राम की नाजमा खातूनने स्वरोजगार हेतु सिलाई मशीन की मांग की थी।

इस संदर्भ में राज्यपाल ने महिलाओं को आश्वस्त करते हुए उपायुक्त को निर्देशित किया था कि शीघ्र ही इन महिलाओं के लिए सिलाई मशीन का प्रबंध कराया जाए।

आज तीनों महिलाओं को सिलाई मशीन सौंपा गया। सिलाई मशीन के मिलने पर तीनों महिलाओं के चेहरे खिल उठें। महिलाओं ने राज्यपाल, उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त को अपना स्नेहपूर्ण आभार व्यक्त किया।

मौके पर उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह, अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री राजेश कुमार सिन्हा, प्रखंड विकास पदाधिकारी, टुंडी श्री संजीव कुमार, कमारडीह पंचायत मुखिया श्री जयनारायण महतो मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *