रानीबांध धैया पूजा कमिटि का गठन, श्री पप्पू सिंह कमिटि के अध्यक्ष बने

0
मनीष रंजन की रिपोर्ट

लगातार दो वर्षों के कोरोना काल को झेलने के बाद इस वर्ष दुर्गा पूजा कमिटियों ने अपनी पूजा को भव्यता से मनाने का निर्णय लिया है। दिनांक 22/08/22 को श्री श्री दुर्गा पूजा नवयुवक समिति, रानीबांध ,धैया की बैठक शनि मंदिर (धैया ) में हुई। बैठक में इस साल के पूजा की तैयारियों के विषय में चर्चा हुई। सर्वसम्मति से समिति का गठन किया गया। इस साल पूजा समिति अपनी बारहवीं वर्षगांठ मना रही है। ऐसे में इस वर्ष धूम धाम एवं भव्यता से पूजा मनाने का निर्णय लिया गया। कमिटि के अध्यक्ष श्री पप्पू सिंह ने बताया कि शुरू से ही रानीबांध पूजा समिति अपने पूजा पंडाल एवं विद्युत सज्जा के लिए मश्हूर रहा है। इस बार कोरोना काल और प्रोटोकॉल हटने के बाद विद्युत सज्जा और पूजा पंडाल की सुंदरता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

सर्वसम्मति से कमिटि का अध्यक्ष श्री पप्पू सिंह को बनाया गया है। श्री टिंकू सरकार, सचिव, मिहिर दत्ता (खोखन दा), कोषाध्यक्ष, श्री अरुण कुमार दास,सह कोषाध्यक्ष, श्री अमृत सिंह,कार्यकारी अध्यक्ष, श्री आकाश सिंह और श्री शक्ति सिंह को सह सचिव,उपाध्यक्ष के रूप में श्री ध्रुव रजक, श्री नंदू रजक, श्री संजय रजक, श्री दीपू रजक, श्री सुदीप कुमार दत्ता एवं श्री संतोष कुमार, पूजा प्रभारी– श्री गोपाल नाग, श्री प्रकाश डे, श्री राजेंद्र रजक, श्री आकाश दास,मीडिया प्रभारी श्री बीरेंद्र कुमार( बिट्टू) एवं कार्यकारी सदस्य के रूप में श्री राजू शर्मा, श्री नरेन राय, श्री रवि मुखर्जी, श्री बिंदा डे, श्री टिंकू दास, श्री शक्ति सिंह एवं दिलीप ठाकुर को रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *