डा आर लाल गुप्ता लखीसराय जिले के नक्सल बाहुल्य थाना क्षेत्र कजरा अंतर्गत श्री किशुन पंचायत के रामतली गंज गांव में पेयजल आपूर्ति के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जल नल योजना को सफल करने को लेकर श्री कीशुन पंचायत के मुखिया रेनू देवी के अनुशंसा पर पीएचईडी विभाग द्वारा बोरिंग का कार्य पूरी कर ली गई। उक्त आशय की जानकारी देते हुए पंचायत के मुखिया रेणु देवी ने बताया कि हमारे पंचायत में स्टेशन रोड कजरा मैं नाला निर्माण का कार्य जो विगत 30 वर्षों से बाधित था उसे पूरा करने के साथ ही रामतली गंज ग्रामीणों का पंचायत की ओर से अंतिम मांग पेयजल आपूर्ति को लेकर बोरिंग का निर्माण कार्य को पूरा कर लिया गया है। जिससे लोगों की चिर परिचित समस्या का समाधान हो पाया है। उन्होंने बताया कि अगले चरण में बोरिंग के लिए भवन निर्माण टंकी एवं पाइप आदि का कार्य को किया जाना है जिसके लिए चरणबद्ध तरीके से प्रयास जारी है।