रामधुन के शोभा यात्रा में भक्तिमयी माहौल में हाथी घोड़े से सुशोभित हुआ महौल
डा आर लाल गुप्ता लखीसराय
सूर्यगढा प्रखण्ड के अरमा ग्राम स्थित बिंदपुर विषहरी स्थान के निकट आयोजित श्री श्री 108 मनोकामना सिद्दी दो दिवसीय अखण्ड रामधुन की विशाल शोभायात्रा बुधवार की सुबह निकाली गई।जिसमें हाथी,घोड़ा एवं 201 कन्याओं के माथे पर कलश के साथ निकाली गई शोभायात्रा दर्शनीय व भव्य छठा विखेरती नज़र आई।शोभायात्रा रामधुन स्थल से होते हुए अरमा ठाकुरबारी से हँसपोखर होते हुए वंशीपुर से मालबा तक तथा फिर गन्तव्य स्थल तक आकर शोभायात्रा समाप्त हुई।अखण्ड रामधुन की शुरुआत आचार्य राजेश मिश्रा तथा मृत्युंजय मिश्रा की देखरेख पूरे वैदिक रीति-नीति से की गई।तत्पश्चात रामनाम के नारे से सारा वातावरण गुंजायमान रहा।शोभायात्रा के संचालन में समिति के अध्यक्ष विनोद विन्द,संचालक नुनूलाल विन्द तथा कोषाध्यक्ष प्रकाश विन्द सहित दर्जनों ग्रामीणों का योगदान रहा।आयोजित अखण्ड रामधुन में प्रखण्ड के मुस्तफापुर,अलीनगर,लखना,बाकरक तथा खैरा-महसोनी की सहित लगभग आधा दर्जन कीर्तन मण्डली हिस्सा लेंगी।