रामनवमी के अवसर पर चैंबर ऑफ कॉमर्स, पुराना बाजार ने पेश किया कौमी एकता, आपसी भाई चारा एवं सौहार्द का नमूना

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट 

धनबाद: श्री राम नवमी के पावन अवसर पर पुराना बाजार में दर्जन भर अखाड़ा दलों ने अपने करतब खेल कौशल का कुशल नमूना प्रस्तुत किया। नवगठित चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाजार द्वारा पुराना बाजार रेलवे फाटक के पास भव्य सेवा मंच का निर्माण किया गया था। 

चैंबर ऑफ कॉमर्स, पुराना बाजार के प्रवक्त्ता श्री विजय सैनी ने बताया कि मंच से चैंबर के पदाधिकारियों ने अखाड़ा दलों का स्वागत किया। चैंबर की ओर से लाइट की व्यवस्था की गई थी और श्रद्धालुओं के लिए पेय जल और शरबत की व्यवस्था चैंबर के द्वारा की गई थी। पाटलिपुत्र सुपर स्पेशलियाटी हॉस्पिटल जोड़ाफाटक की ओर से फर्स्ट एड और एबुलेंस की व्यवस्था की गई थी।चारों ओर जय श्री राम के जयकारों से पुराना बाजार गूंज रहा था। चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाजार के सदस्य स्थानीय पुलिस के जवानों की सहायता करते भी देखे गए। 

चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाजार के प्रवक्ता विजय सैनी ने बताया के बिना आग,पटाखा और ट्यूब लाइट के खेल को प्रोत्साहन देने के लिए अनुशासित खेल करतब दिखाने वाले अखाड़ा दलों को चैंबर द्वारा पुरुस्कृत किया गया जिसमें

प्रथम पुरस्कार-श्री श्री नवयुवक शक्ति दल( गांधी रोड)

द्वितीय पुरस्कार-श्री श्री प्रताप दल (पुराना स्टेशन)

तृतीय पुरस्कार-श्री श्री प्रताप दल (दरी मोहल्ला)

अनुशासन सम्मान – श्री श्री वीर कुंवर सिंह अखाड़ा श्री श्री वीर बर्बरीक शक्ति दल (रतनजी रोड, पुराना बाजार)

अखाड़ों को बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार और धनसार थाना प्रभारी मनोज कुमार पाण्डेय के हाथों पुरस्कृत किया गया।

चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाजार के मंच पर धनबाद विधायक राज सिन्हा, झरिया विधायक श्रीमती रागिनी सिंह,पूर्व सांसद पशुपति नाथ सिंह, पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल,भाजपा नेता रमेश राही,डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम, जिला चैंबर के पूर्व अध्यक्ष राजेश गुप्ता, पाटलिपुत्र सुपर स्पेशलियाटी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ निर्मल ड्रोलिया, डॉ निखिल ड्रोलिया,डॉ सतीश चन्द्र, डॉ राकेश कुमार, निवर्तमान पार्षद निसार आलम,समाजसेवी दिलीप सिंह, सरदार सोनी सिंह,वंशराज सिंह कुशवाहा, सरदार अमरजीत सिंह,निवर्तमान पार्षद संटू सिंह,राजेश रिटोलिया,ललित काटेसरिया,हाजी नौशाद खान, भिखुराम अग्रवाल, प्रदीप नारनौली,रामभगत अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, राज कुमार गुप्ता,श्यामा कांत गुप्ता, इबरार मल्लिक सहित शहर के दर्जनों गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।

चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाजार के अध्यक्ष सोहराब खान और महासचिव पवन सोनी ने कहा की हिंदुस्तान अलग अलग धर्म और मजहब के मानने वालों का खूबसूरत देश है और हमारा धनबाद पूरे देश में आपसी भाईचारा प्रेम शांति को मजबूती देना वाला शहर है। सोहराब खान और पवन सोनी ने कहा कि हमारा संगठन चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाजार अपनी सामाजिक दायित्वों का निर्वाह करने के लिए जाना जाता है।

शांति पूर्ण ढंग से राम नवमी के अखाड़ों को संपन्न करवाने के लिए बैंक मोड़ पुलिस,बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार एवं धनसार थाना प्रभारी मनोज पांडेय को उत्कृष्ट सेवा सम्मान से चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाजार द्वारा नवाजा गया।

मंच पर मौजूद अतिथियों, डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम और बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाजार के सदस्यों की जम कर तारीफ की और चैंबर के कार्यों को आपसी भाईचारा को मजबूत करने वाला बताया।

आज के इस विशेष आयोजन में चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाजार के अध्यक्ष सोहराब खान, सचिव पवन सोनी, विजय सैनी,संजय पाण्डेय,आशीष मेहता,भावेश राठौर,नितिन अग्रवाल, विवेक मनकसिया,इमरान अली,सलाउद्दीन महाजन,परवेज खान,संजय भट्टाचार्य,दीपक झा, प्रदीप नारनोली,अमरजीत सिंह,दिनेश कुमार,रफीक आलम,गोपाल प्रसाद, तनवीर अंसारी,अफरोज खान,दीपक सिंह,धर्म सिंह, नवनीत रिटोलिया,जय प्रकाश केजरीवाल,सरदार नारायण सिंह,रोहित सरावगी आदि चैंबर के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed