रामलला के स्वागत हेतू इस्कॉन, धनबाद की भव्य शोभायात्रा में हजारों लोग शामिल हुए
चंदन पाल की रिपोर्ट
बहुप्रतीक्षित अयोध्या नगरी में रामलला का स्वागत एवं उनकी प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव अविस्मरणीय एवं ऐतिहासिक है। भगवान श्रीराम के अभिनंदन में संपूर्ण विश्व राममय हो गया है। इस ऐतिहासिक घटना की कड़ी में अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ, इस्कॉन धनबाद, जो सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार में सतत लगा हुआ है, द्वारा श्रीराम रथयात्रा महा-महोत्सव का भव्य आयोजन 22 दिसंबर को किया गया।
यात्रा का आरंभ और मुख्य अतिथि
कोलाकुसुमा टोला,स्टील गेट से आरंभ होने वाली इस भव्य शोभा यात्रा में भाग लेने हेतु दोनो माननीय विधायक श्री राज सिन्हा जी एवं रागिनी सिंह जी मुख्य अतिथि के रूप में पधारे। धनबाद, कतरास, भूली, झरिया, आदि आस पास के सारे क्षेत्रों से हजारों की संख्या में भक्त एकत्रित हुए। मुख्य अतिथियों द्वारा भगवान रामचन्द्र की आरती व पूजा की गई। श्री राज सिन्हा और रागिनी सिंह जी ने अपने शब्दों द्वारा तथा एक भजन गाकर भक्तों का उत्साह बढ़ाया और रथ खींचकर यात्रा आरंभ की।
इस्कॉन धनबाद अध्यक्ष श्री नामप्रेम प्रभुजी के शब्द
यात्रा के प्रारंभ में इस्कॉन धनबाद अध्यक्ष श्री नामप्रेम प्रभुजी ने बताया कि राम लला के आगमन की प्रतीक्षा केवल अयोध्या नगरी ही नहीं किंतु समग्र देश व सारी दुनिया कर रही थी। जब श्री राम १४ वर्ष के वनवास से पुनः अयोध्या आए थे, तो उनका स्वागत सारे भक्तों अपने हाथों से रथ खींचकर किया था और अतः यह शोभा यात्रा धनबाद वासियों को भी उसी प्रकार राम लला के प्रति अपनी भक्ति और प्रेम अभिव्यक्त करने का इस्कॉन धनबाद द्वारा आयोजित एक आवश्यक अवसर और माध्यम है।
रथ की विशेषताएं
यात्रा में प्रयोग किया गया यह स्वचालित रथ, आइआइटी-आइएसएम एवं बीआईटी के छात्रों द्वारा विशेष रूप से धनबाद की मार्गों के लिए डिजाइन किया गया था। मार्ग में बाधा आने पर रथ की ऊंचाई को स्वचालित रूप से नियंत्रित किया जा रहा था। रथ पर श्री श्री राम लक्ष्मण सीता हनुमान विराजमान थे। इस्कॉन धनबाद के उपाध्यक्ष श्री दामोदर गोविंद प्रभुजी मुख्य पुजारी के रूप में भगवान रामचन्द्र की आरती, भोग, अर्चना हेतु पूरी रथ यात्रा के दौरान रथ पर उपस्थित थे।
यात्रा की संरचना
इस चार घोड़े वाले श्री राम के रथ के आगे मुख्य अतिथि अपने हाथों से स्वर्ण झाड़ू द्वारा रथ के पथ की सेवा कर रहे थे। हजारों भक्तगण दोनों छोर से रथ को जय श्री राम के नारे सहित अत्यंत प्रेम और धूम धाम से कीर्तन में झूमते हुए खींच रहे थे। राम भक्तानियों की एक टोली रथ के समक्ष नित्य नृत्य कर रही थी। आईआईटी और बीआईटी के छात्रों द्वारा महा संकीर्तन व जय श्री राम की गर्जन चल रही थी। आए हुए हजारों भक्तों के सुविधा हेतु पूर्ण रथ यात्रा के दौरान जल पान और एंबुलेंस आदि सुविधाएं थी। रथ यात्रियों द्वारा जय श्री राम के सैकड़ों भगवा झंडे चारो ओर बुलंद लहरा रहे थे। सुरक्षा हेतु प्रशासन पूरे पथ पर सतर्क था।
10,000 लोगो के लिए महाप्रसाद
राम लला की यह उत्साह से भरी शोभा यात्रा धनबाद क्लब में संपन्न हुई जहां 10,000 से भी ज्यादा भक्तों के लिए इस्कॉन स्पेशल खिचड़ी – हलवा, राम लला के प्रसाद के रूप में वितरित किया गया।