राम मंदिर निर्माण को लेकर आरएसएस की बैठक
बासुकीनाथ से प्रियव्रत झा की रिपोर्ट
राम मंदिर निर्माण को लेकर जरमुंडी प्रखंड अंतर्गत कुसमाहा चिकनियाँ पंचायत के बिरना काली मंदिर प्रांगन में ग्रामीणों की मौजूदगी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पंचायत के सभी गांवों से राम भक्तों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बैठक में श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण हेतु निधि संग्रह को लेकर चर्चा हुई। इस क्रम में संघ के जिला मार्ग प्रमुख शेखर सुमन ने बताया कि पिछले महीने भव्य राम मंदिर निर्माण कार्य हेतु निधि संग्रह के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व हिंदू परिषद और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की एक बैठक प्रयागराज में संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विहिप के कार्यकर्ता धनसंग्रह के लिये 15 जनवरी से 28 फ़रवरी तक भारत के सभी गांवों में घर घर जायेंगे। संघ के जिला मार्ग प्रमुख शेखर सुमन ने कहा कि कुशमाहा चिकनियां पंचायत के सभी राम भक्तों से निधि संग्रह हेतु सहयोग की अपील की जाती है। उन्होंने कहा कि कुशमाहा चिकनिया में पंचायत अभियान प्रमुख और पंचायत संग्रहकर्ता के साथ समन्वय स्थापित कर पंचायत भर में गॉंव अभियान प्रमुख और गाँव संग्रहकर्ता प्रमुख का चयन किया जाएगा। कार्यक्रम में संघ के खंड कार्यवाह जगजीत ने कहा कि 15 जनवरी से पहले प्रत्येक गांव तक कमिटी गठित कर निधि संग्रह करने की जानकारी दी। इस अवसर पर पूर्व विधायक देवेन्द्र कुँवर, दिलीप कुमार, संदीप पांडेय, शिवनारायण अरहक, प्रदीप माल, जगलाल, संजय यादव, धनेश्वर माल, गोपीचंद राय सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।