राम मंदिर निर्माण में श्रृंगी ऋषि धाम का मिट्टी व जल भेजा गया

0


डॉ आर लाल गुप्ता लखीसराय

वर्षों से चली आ रही राम मंदिर विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य तेज हो गया है इस क्रम में आगामी 5 अगस्त को श्री राम जन्म भूमि पर भूमि पूजन का आयोजन किया गया है इस आयोजन के निमित्त
श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव व विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष
चंपत राय जी के आवाहन पर पूरे देश भर के मंदिरों से मिट्टी, पवित्र नदियों का जल इत्यादि अयोध्या भेजा जा रहा है इसी क्रम में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल,जिला लखीसराय के द्वारा प्रभू श्री राम जी के जन्म से जुड़े ऐतिहासिक एवं पौराणिक श्रृंगी ऋषि धाम से पवित्र मिट्टी एवं कुंड का जल संग्रह कर अयोध्या के लिए डाक रजिस्ट्री के माध्यम से भेजा गया। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष श्री संजय कुमार के द्वारा बताया गया कि अभी यह श्री राम जन्म भूमि का भूमि पूजन है आगे संगठन को जैसा निर्देश मिलेगा वैसा विश्व हिंदू परिषद लखीसराय संगठन राम मंदिर निर्माण में अपनी सहभागिता निभाएगा। इस मौके पर विहिप जिला सह मंत्री सुशांत सत्यम,नगर अध्यक्ष गौतम कुमार, बजरंग दल के सुशांत आर्यभट्ट, नगर सह संयोजक बंटी कुमार,मनीष कुमार,रामगढ प्रखंड संयोजक मनीष कुमार,श्याम कुमार,सूर्यगढा सहसंयोजक राहुल कुमार,सन्नी कुमार रिक्कू,गौतम कुमार,जवाहर कुमार,मनीष कुमार इत्यादि ने कार्यक्रम में अपना योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed