राम-रहीम की जोड़ी ने 61 वें दिन भी लोगों का आशीर्वाद लिया

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

वैश्विक महामारी कोविड 19 की वजह से पूरा देश लाॅकडाउन की स्थिति से लोग घरों में कैद हैं । लेकिन गरीब और कमजोर तबके के लोगों के लिए जिन्हें दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो रही है वैसे लोगों के लिए विभिन्न जगहों पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के द्वारा भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है । ऐसी ही एक संगठन बना कर
प्रवासी मजदूरों, बेघर लोगों के लिए एवं असहाय लोगों के लिए बीते 61 दिनों से धनबाद शहर में राम-रहीम की जोड़ी के रूप में मशहूर फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चैंबर आॅफ काॅमर्स के महासचिव श्री अजय नारायण लाल एवं पुराना बाजार चैंबर के पूर्व अध्यक्ष एवं समाजसेवी श्री सोहराब खान ने आज भी उस कार्यक्रम को जारी रखा । आज 61 वें दिन राम-रहीम के नाम से चर्चित समाज के लिए आदर्श इस जोड़ी द्वारा चलाए जा रहे अभियान “एक कोशिश अपने हिस्से की इंसानियत निभाने की” इस विपरीत परिस्थितियों के दौरान गरीब,असहाय,जरूरतमन्दों को लगातार 500 लोगों की भोजन की व्यवस्था भी की गयी । आज इस अभियान के सेवा स्थल कमलोदय भवन, गाँधी रोड में धनबाद के प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ समीर हाजरा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ आर.डी.साहू एवं प्रसिद्ध फिजीशियन डॉ अजय पटवारी उपस्थित हुए और इंसानियत निभाने की लगातार 61 दिनो से चल रहे अभियान में शामिल हो कर अपनी सेवा दी । आज उपस्थित धनबाद के प्रसिद्ध डाक्टरों धनबाद के कोरोना योद्धा की विशिष्ट जोड़ी अजय नारायण लाल एवं सोहराब खान की पूरी टीम को इंसानियत धर्म को निभाने के लिए बधाई दी। उन लोगों ने जरूरतमन्दों के इस सेवा को अति सराहनीय बताया एवं कहा कि अजय नारायणा लाल- सोहराब खान की जोड़ी आज के समाज के लिए एक मिशाल है और आज के हालात में लगातार सेवा कर सभी लोगों के जुबान पर आ गए हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *