रिलायंस डिजिटल ने धनबाद में अपना तीसरा शो रूम बैंक मोड़ में खोला, विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने किया उद्घाटन
चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद : भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक रिटेल शो रूम रिलायंस डिजिटल ने धनबाद के बैंक मोड़, झरिया रोड स्थित अपने नए स्टोर का अनावरण किया। इस स्टोर का उद्घाटन मुख्य अतिथि झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, विशिष्ट अथिति फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष चेतन गोयनका, रिलायंस डिजिटल की झारखंड क्लस्टर हेड रचना गौतम एवं झरिया रोड स्टोर मैनेजर अभिषेक गोराई के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
रिलायंस डिजिटल शोरूम उद्घाटन की मुख्य अतिथि झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने बताया कि बैंक मोड़ में रिलायंस डिजिटल स्टोर के तीसरे शोरूम के उद्घाटन के उपलक्ष्य में उपस्थित हुई हूं और मैं शोरूम के ओनर, कंपनी एवं उपस्थित अतिथियों को इस तीसरे शोरूम के खुलने की ढेर सारी शुभकामनाएं देती हूं। उन्होंने मीडिया को बताया कि धनबाद की इकोनामी पिछले पांच सालों में झारखंड के अन्य जिलों की तुलना में सबसे फास्टेस्ट ग्रोइंग इकोनामी रही है। मैं मेंबर ऑफ़ लेजिस्लेटिव असेंबली हूं और मुझे ढेर सारे इकोनॉमिक्स रिलेटेड डॉक्यूमेंट मिलते हैं बजट सेशन में, जिसमें धनबाद का बेहतर इकोनॉमी रेट अंकित है जिसका इस तरह की स्टोर का खुलना धनबाद के और बेहतर इकोनॉमी के लिए एक शुभ संकेत है।पूर्व में छोटी से छोटी सी छोटी चीजों के लिए सारी सुविधाएं होते हुए भी हमें बाहर का रुख अपनाना पड़ता था। इसलिए मैं रिलायंस डिजिटल के ऑनर व कंपनी को बैंक मोड़ क्षेत्र में अपने महत्वपूर्ण प्रयासों से तीसरा स्टोर खोलने के लिए फिर से शुभकामनाएं देती हूं जिससे झरिया एवं आसपास के लोग भी इस स्टोर से लाभान्वित होंगे।
इस अवसर पर उपस्थित आगत अतिथिओं ने रिलायंस डिजिटल के सभी कर्मचारियों को अपनी शुभकामनाएं दी और कहा कि यह स्टोर इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की खरीदारी के लिए उचित स्थान साबित होगा।
झारखंड क्लस्टर हेड रचना गौतम ने कहा कि सरायढेला और धैया के बाद यह धनबाद का तीसरा स्टोर है। उन्होंने कहा कि विशेष उद्घाटन ऑफर और नवीनतम तकनीक की व्यापक रेंज के साथ ग्राहक यहां एक बेहतर खरीदारी का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। व्यापक क्षेत्र में फैला हुआ यह तकनीक गंतव्य सर्वोत्तम कीमतों पर नवीनतम इलेक्ट्रॉनिक्स की विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। साथ ही इन-स्टोर सहायता के लिए एक विशेषज्ञ टेक स्क्वायड और इलेक्ट्रॉनिक्स की खरीद के बाद की देखभाल के लिए समर्पित रेस्क्यू सेवा विशेषज्ञ भी प्रदान करता है। सबसे तेज़ डिलीवरी और इंस्टॉलेशन के साथ, ग्राहक बिना किसी देरी के अपनी पसंदीदा उत्पाद यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।
वहीं झरिया रोड स्टोर मैनेजर अभिषेक गोराई ने बताया कि उपभोक्ताओं को नए स्टोर पर रोमांचक अर्ली बर्ड ऑफर के साथ अग्रणी बैंक कार्ड पर 10 प्रतिशत तक कैशबैक का भी आनंद मिलेगा। रिलायंस डिजिटल 500 से अधिक अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय ब्रांडों के 2,000 से अधिक उत्पाद पेश करता है। इसमें नवीनतम स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, होम थियेटर, डिजिटल कैमरा, लैपटॉप, सहायक उपकरण और अन्य छोटे इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम सहित उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू उपकरणों की एक पूरी श्रृंखला शामिल है। रिलायंस डिजिटल का लक्ष्य ग्राहकों को किफायती कीमतों पर तकनीकी विकल्पों की दुनिया उपलब्ध कराना है। आसान ईएमआई सहित कई वित्त विकल्पों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स पर अद्वितीय सौदों की पेशकश करके रिलायंस डिजिटल का लक्ष्य प्रत्येक ग्राहक को उनकी जीवनशैली के अनुरूप सही तकनीक ढूंढने में मदद करना है। मौके पर रिलायंस डिजिटल से जुड़े सभी कर्मचारी मौजूद रहे।