रेडक्राॅस सोसाइटी भवन कैंप में 29वें दिन 70 लोगों को वैक्सीन दी गई
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद में जहाँ एक ओर संक्रमित मरीजों की संख्या में भी कमी हो रही है वहीं दूसरी ओर ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी लगातार अच्छी खबर आ रही है। ऐसे में लोगों का वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता देखने को मिल रही है। सभी वैक्सीनेशन केंद्रों में लोगों की भीड़ देखी जा रही है।
आज इसी सिलसिले में धनबाद के भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी में लगातार 29 वें दिन 45 वर्ष से ऊपर वाले 70 लोगों को वैक्सीन दिया गया।
भारतीय रेड क्रॉस के सचिव श्री कौशलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सबसे पहले आज प्रातः रेड क्रॉस भवन को पूर्ण रूप से सेनटाइज किया गया। तत्पश्चात वैक्सीनेशन की प्रक्रिया आरंभ की गई।
आज पहली डोज लेने वाले 46 लोगों को कोवैक्सीन दी गई तथा 24 लोगों को कोवैक्सिन/कोविशिल्ड की दूसरी डोज लगायी गयी। आज कुल 60 लोगों को टीका लगाया गया। जबकि कई लोग कोविशिल्ड वैक्सीन के लिए निर्धारित अवधि के बढ जाने के बाद वैक्सीन लगने वाले समय के नहीँ आने से लोग वापस चले गए। उन्होंने कहा की कल भी यह कैंप जारी रहेगा।
आज के इस कैंप को सफल बनाने में धनबाद सीएचसी के प्रभारी डॉ सुनील कुमार, डॉ अरूण कुमार सिंह, रेड क्रॉस के सचिव श्री कौशलेंद्र कुमार सिंह, संयुक्त सचिव श्री जितेंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री राम नारायण सिन्हा,विशिष्ट सदस्य डाॅ राज कुमार समादार, रेड क्राॅस सोसाइटी के आजीवन सदस्य कुमार मधुरेन्द सिंह, श्री रंजीत सिंह, लीला माझी, बीरेंद्र कुमार, स्वास्थ्य केंद्र के कपिल , लाल इंद्र कुमार, राहुल,अर्पणा कुमारी ,नीलम कुमारी ,सोनम कुमारी ,संगीता टोपनो एवं ज्योति कुमारी का योगदान रहा।
यहाँ कैंप कल यानि दिनांक 01-06-2021 को भी अपने समय से लगेगा।