रेडक्राॅस सोसाइटी भवन में 209 लोगों को कोविड19 का टीका लगाया गया

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद में लोगों ने अब अपने को संक्रमण से बचाने के लिए कोरोना वैक्सीन लेने के प्रति जागरूक हो रहें हैं। वैसे तो धनबाद में टीकाकरण की गति अच्छी है। इसकी एक वजह सरकार के द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान भी है। भारतीय रेडक्रास सोसायटी, धनबाद में सदर अस्पताल के वैक्सीनेशन कैंप को स्थानांतरित होने के उपरांत दुसरे दिन भी कैंप जारी रहा और आगे भी जारी रहेगा।
आज के इस कैंप में भारतीय रेडक्रॉस,धनबाद के सचिव श्री कौशलेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त सचिव श्री जीतेन्द्र अग्रवाल, रेडक्रॉस सदस्य श्रीआशीष अग्रवाल, आजीवन सदस्य रेडक्रॉस सोसाइटी, धनबाद के कुमार मधुरेन्द्र सिंह, पुराना बाजार चैंबर के सचिव श्री श्रीकांत अग्रवाल, श्री अभिजीत बनर्जी, स्वास्थ्य केंद्र के संजय कुमार, ज्योति , राहुल , गोपाल एवं अन्य ने अपनी सहभागिता देकर कैंप को सफल बनाया।
आज के टीकाकरण कैंप में 209 लोगों को वैक्सीन दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed