रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद एवं शाहबाज सिद्दीकी मेमोरियल ने रक्तदान शिविर लगाकर 21 यूनिट रक्त संग्रह किया
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद: रक्त की कमी को देखते हुए लॉ कॉलेज धनबाद में शाहबाज सिद्दीकी मेमोरियल एवं भारतीय रेडक्रॉस समिति धनबाद के संयुक्त तत्वाधान में एक रक्त दान शिविर का आयोजन दिनाँक 16-11-2024 को किया गया जिसमें 21 युनिट रक्त संग्रह किया गया। जिसमें मुख्य रूप से लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल, प्रो श्रद्धा, प्रेम कुमार सिंह, कमल किशोर, अमरेश चौधरी, त्रिलोचन प्रसाद, सुमन कुमार,तपन,नीलम,रवि, अंजलि,रितु, विशाल,श्रेष्टा झा, उपासना, प्रतीक,आशियाँ,नीरज, पायल,आरिफ,साहिर, संतोष, मोले मंडल, हसन, आनंद ने थैलिसिमिया पीडित बच्चों के लिए रक्त दान किया।
शाहबाज़ सिद्दिकी मेमोरियल के फाउंडर मोहम्मद इरशाद ने बताया धनबाद में रक्त की कमी को देखते हुए लोगों को प्रेरित कर रक्तदान करवाना उनकी पहली प्राथमिकता है और धनबाद के सभी लोगों से अपील है कि आप भी रक्तदान करें और किसी की मुस्कराहट का जरिया बने।
इस शिविर में रेडक्रॉस सोसाइटीज की रक्तदान नोडल पदाधिकारी बेनजीर परवीन और गोपाल भट्टाचार्य ने अहम भूमिका निभाते हुए सभी बच्चों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। सभी रक्त दाताओ को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।