रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद की बहुप्रतीक्षित बैठक में कई निर्णय लिये गये

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद इकाई की बहुप्रतीक्षित बैठक आज दिनांक 14-09-2023 को सोसाइटीज भवन में हुई। बैठक की अध्यक्षता सचिव डाॅ आर एन ठाकुर ने की। पिछले ढाई साल से मृतप्राय हुए सोसाइटीज को फिर से सक्रिय करने के लिए लोगों ने विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। लोगों ने रेडक्रॉस सोसाइटीज के अंतर्गत चलने वाले कार्यक्रम की भी चर्चा की। प्राप्त सूचनानुसार रेडक्रॉस के अंतर्गत चलने वाले एंबुलेंस जिसमें कार्डियक एंबुलेंस भी है,पिछले कई महीने से निष्क्रिय है उसे चालू करने की बात पर चर्चा की गई। इसके लिए पहले पिछले कई वर्षों से उन एंबुलेंस के रखरखाव एवं उनके चालकों के वेतन मद पर दिये गए राशि की विस्तृत जानकारी को प्रस्तुत करने का निर्देश दिए गए हैं।

सचिव सह कार्यपालक दंडाधिकारी आर एन ठाकुर ने कहा कि वर्ष 2021-22 तक ऑडिट हो चुका है तथा वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 का ऑडिट भी जल्द करा लिया जायेगा। ऑडिट कराने के बाद आमसभा बुलाई जायेगी तथा उसके बाद पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी के सदस्यों का चुनाव होगा। ज्ञात हो कि पिछले सात साल से चुनाव नहीं हुआ है। मार्च 2023 के बाद कई बार चुनाव को दिशा-निर्देश दिया गया है।

आज की बैठक में अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह में रेडक्रॉस भवन में रेडक्रॉस सदस्यों एवं अन्य लोगों के द्वारा रक्तदान किया जायेगा। रक्तदान शिविर का आयोजन कर रेडक्रॉस सोसाइटीज अपनी पुरानी क्रियाकलापों को करने के लिए प्रतिबद्ध नजर आ रही है। रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद की अगली बैठक दिनांक 21-09-2023 को होगी जिसमें रक्तदान शिविर एवं अन्य जरूरी विषय पर चर्चा होगी।

आज के इस विशेष बैठक में सचिव तथा कार्यपालक दंडाधिकारी डाॅ आर एन ठाकुर, पूर्व सचिव सह कार्यपालक दंडाधिकारी श्री बंधु कच्छप, आईएमए के झारखंड अध्यक्ष डाॅ ए के सिंह, रेडक्रॉस के पूर्व सचिव श्री कौशलेंद्र सिंह, श्री मधुरेंद्र सिंह, श्री मनीष रंजन, श्री अरुण बरनवाल, श्री वाई एन नरूला, श्री जितेंद्र अग्रवाल, श्री आर एन सिन्हा, मो अलाउद्दीन, श्री आशीष अग्रवाल, श्री देवेन्द्र कुमार, श्री रंजीत जायसवाल, श्री अनिल भगत, श्री आशीष अग्रवाल, श्री हेमराज चौहान, श्री अजित कुमार, श्री अरविंद कुमार सिन्हा, श्री रंजीत कुमार सिंह, श्रीमती श्वेतांबरा पाठक एवं श्रीमती नीता सिन्हा उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *