रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद को नया जीवन दान देने के लिए लगातार दूसरी बैठक
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद रेडक्रॉस सोसाइटीज को जीवन दान देने के लिए पिछले दस दिनों से बैठकें हो रहीं हैं। 15-09-2023 की बैठक के बाद पूर्व निर्धारित बैठक आज सचिव डाॅ आर एन ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सबसे पहले सचिव ने रेडक्रॉस सोसाइटीज की गतिविधियों में महिलाओं की सहभागिता पर जोर दिया जिसका उपस्थित सदस्यों ने ध्वनि मत से स्वागत किया। उसके बाद अक्टूबर के पहले सप्ताह में रक्तदान शिविर आयोजित करने के पिछले सप्ताह के निर्णय पर कायम रहते हुए रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद के अध्यक्ष सह उपायुक्त से समय लेकर मुलाकात की बात कही गई। इस तरह के लगातार बैठक से रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद में खड़े एंबुलेंस के फिर से चालू करने की उम्मीद की जा सकती है। चूंकि धनबाद रेडक्रॉस सोसाइटीज के पास कार्डियक एंबुलेंस सहित सात आठ एंबुलेंस हैं जिसके चालू हो जाने से आमजन को फायदा मिलेगा।
आज की बैठक में सचिव डाॅ आर एन ठाकुर, मो अलाउद्दीन, कुमार मधुरेंद्र सिंह, श्री रंजीत सिंह, श्री मनीष रंजन, श्री आर एन सिन्हा,श्री देवेन्द्र कुमार, श्री मुख रंजन, श्री अरविंद कुमार सिन्हा, श्री सुजीत कुमार, श्री दानिश रजा, श्री अशोक कुमार, श्रीमती बेनजीर परवीन, श्रीमती लीला माजी, श्रीमती श्वेतांबरा पाठक, श्रीमती रीता लाला, श्रीमती नीता सिन्हा एवं श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव उपस्थित थी।