रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद ने ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य कैंप लगाकर 89 मरीजों की जांच कर मुफ्त दवा वितरण किया
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद: भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद के बहुप्रतीक्षित चुनाव के बाद चुने गए कार्यकारिणी की टीम ने अपने दायित्व को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद ने आज इस सिलसिले में ग्रामीण क्षेत्र आसनबनी मिश्रडीह में स्वास्थ्य कैंप लगाया। रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद के आजीवन सदस्य श्री हेमंत कुमार शर्मा के आग्रह पर इस कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का ग्रामीणों ने लाभ उठाया।कैंप में चर्म रोग, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर एवं अन्य समस्याओं की जांच कर सभी जरूरत मंद मरीजों को मुफ्त में दवा दी गई। स्वास्थ्य जाँच शिविर में 89 लोगों की जांच हुई तथा सभी लोगों को मुफ्त परामर्श दिया गया।
आज के इस विशेष स्वास्थ्य शिविर में कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री कौशलेंद्र कुमार सिंह, कार्यकारिणी सलाहकार कुमार मधुरेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष श्रीमती श्वेतांबरा पाठक, मेडिकल नोडल पदाधिकारी डाॅ जिम्मी अभिषेक, डाॅ बालेश्वर प्रसाद, डाॅ गिरिजा नन्द ओझा सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।