होम रेडक्रॉस सोसाइटी,धनबाद के क्रियाकलापों को लेकर राष्ट्रपति को पत्र AnantSoch January 2, 2023 0 मनीष रंजन की रिपोर्टभारतीय रेडक्रॉस सोसाईटी जो आपातकाल स्वास्थ्य सेवा के लिए सरकारी तंत्र को सहयोग करती है। सरकार के कई कार्यक्रम रेडक्रॉस सोसाइटी के तरफ से किये जाते हैं। स्वास्थ्य कैंप आयोजित कर लोगों को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। धनबाद की रेडक्रॉस सोसाइटी पिछले दो वर्षों से बैठक के मामले में निष्क्रिय है। बैठक में लिये गए निर्णय को धरातल पर उतारा नहीं जाता है। निर्णय नहीं होने से वहां की गतिविधियां लगभग ठप पड़ी हुई है। एंबुलेंस के रखरखाव के तरफ भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे आम मरीजों को सरकारी दर पर एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो पा रही है।धनबाद के सामाजिक कार्यकर्त्ता और लोकहक मानव सेवा काउंसिल के केंद्रीय उपाध्यक्ष एवं भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज,धनबाद के आजीवन सदस्य कुमार मधुरेंद्र सिंह ने देश की राष्ट्रपति महोदया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को धनबाद के रेडक्रास सोसाइटीज के तरफ ध्यान आकृष्ट करते हुए पत्र लिखकर ईमेल किया है जहां रेडक्रास सोसाइटीज की निष्क्रियता के बारे में लिखा है।उन्होंने लिखा है कि भारतीय रेडक्रास सोसायटी धनबाद में विगत दो वर्षों से केवल बैठक होती है पर कोई भी निर्णय पर अमलीजामा पहनाने पर केवल खानापूर्ति होती है जिससे गरीब और आपदा प्रबंधन वाली संस्था भारतीय रेडक्रास सोसायटी धनबाद का महत्व गौण हो रहा है। पुर्व में रेडक्रास से चुने गए सचिव थे पर आरोप प्रत्यारोप लगने के बाद सरकारी स्तर पर अधिकारी को सचिव भारतीय रेडक्रास सोसायटी, धनबाद के रूप में पदस्थापित किया गया है और वो बैठक भी करते हैं। उन्होंने भारतीय रेडक्रास सोसायटी, धनबाद के सचिव के चुनाव सदस्यों के मतों से कराने की अपील की है। जिससे यहां की सभी समस्या को और गरीबों के विकास का मार्ग प्रशस्त हो पायेगा।उन्होने पत्र की प्रति राज्यपाल सह अध्यक्ष, भारतीय रेडक्रास सोसायटी झारखंड, संयोजक,बिहार, झारखंड प्रदेश श्री नीलकमल कुमार सिंह, भारतीय रेडक्रास सोसायटी, प्रधान सचिव , राज्यपाल ,श्री नितिन कुलकर्णी, झारखंड सरकार, उपायुक्त सह अध्यक्ष, भारतीय रेडक्रास सोसायटी, धनबाद, उपाध्यक्ष, भारतीय रेडक्रास सोसायटी, धनबाद को तत्काल ध्यान देने के लिए दी है। Continue Reading Previous धनबाद का भटिंडा फॉल अपनी खुबसूरती से सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनता जा रहाNext संरचनाओं के विकास के लिए उपायुक्त ने की बैठक More Stories होम भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद ने चिकित्सा शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन कर जरूरत मंदों को मुफ्त दवा वितरण किया AnantSoch November 22, 2024 0 होम रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद एवं शाहबाज सिद्दीकी मेमोरियल ने रक्तदान शिविर लगाकर 21 यूनिट रक्त संग्रह किया AnantSoch November 16, 2024 0 होम बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती एवं 24 वें राज्य स्थापना दिवस पर उपायुक्त, एसएसपी सहित जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए AnantSoch November 15, 2024 0 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website