रेडक्रॉस सोसाइटी भवन में 350 लोगों को कोविशिलड लगायी गई
मनीष रंजन की रिपोर्ट पिछले कुछ दिनों से धनबाद में वैक्सीन की किल्लत को दूर कर आज धनबाद के 57 जगहों पर वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध करायी गई। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, धनबाद में आज 18+ एवं 45+ के 350 लोगों को वैक्सीन दिया गया। रेडक्रॉस के संयुक्त सचिव श्री जीतेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि आज रेड क्रॉस भवन में 18+ एवं 45+ के 130 लोगों को प्रथम एवं 220 लोगों को कोविशिलड की सेकेंड डोज दी गई।आज के इस कैंप को सफल बनाने में धनबाद सी एच सी के प्रभारी डॉ सुनील कुमार,रेड क्रॉस के सचिव सह एन डी सी श्री अनुज बांडो, संयुक्त सचिव श्री जितेंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री दिलीप सिन्हा, मुख्य आयुक्त संगठन हिन्दुस्तान स्काउट सह विशिष्ट कार्यकारिणी सदस्य श्री आशीष अग्रवाल, श्री सुजीत कुमार, श्री लीला माजी स्वास्थ्य केंद्र कि शालिनी कुमारी, कुँवर आकाश,रौशी अख्तर , विनीता कुमारी, शशि कुमारी, मोयनका रानी मंडल का सराहनीय योगदान रहा।श्री जितेंद्र अग्रवाल ने बताया कि कल यानि 14-07-21 को भी वैक्सीनेशन कैंप लगाकर 18+ एवं 45+ को कोविशिल्ड वैक्सीन दिया जायेगा।