रेड क्रास द्वारा किया गया कम्बल वितरण
डा आर लाल गुप्ता लखीसराय
सोमवार को जहां ढंढ की कंपकंपाहट से पुरे लखीसराय जिला कांप रहा था। वहीं राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के पूर्व 25 जनवरी को लखीसराय जिले के रेड क्रास सोसायटी के जांबाज सदस्यों ने सोसायटी के चेयरमैन सह शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ रामानुज प्रसाद सिंह के निर्देशन में बड़हिया प्रखंड के दरिया पुर महादलित टोले के सामुदायिक भवन में करीब तीन दर्जन से अधिक गरीब व विशेषकर बुजुर्गों के बीच सम्मान पुर्वक कंबल वितरित की गई। इसकी जानकारी देते हुए सोसायटी के अध्यक्ष डॉ रामानुज ने बताया कि कंबल वितरण कार्यक्रम को उन्होंने वर्चुअल उपस्थिति में दिशा निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि रेड क्रास लखीसराय के हमारे सहयोगी ईं० अविनाश/छोटे बाबू ( लक्ष्मी पुर), अमित/सोनू ( पहाड़ पुर) , मंटुन दरिया पुर, पंकज कुमार,इंदू पुर तथा अजीत कुमार मेहता लखीसराय द्वारा जरूरत मंद खासकर बुजुर्ग लोग के बीच सम्मान पूर्वक कंबल वितरण समारोह को कार्यान्वित किया गया। जो अति सराहनीय है और रेड क्रास सोसायटी के मानव हीत में अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने उक्त पुनीत कार्य में अपनी भागीदारी बनाने वाले सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया है।