रेड क्राॅस सोसाइटी, धनबाद में दिव्यांग लोगों के लिए शेड के साथ बैठने के लिए कदम उठाने की मांग को लेकर उपायुक्त को पत्र
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद के सामाजिक कार्यकर्ता एवं केन्द्रीय उपाध्यक्ष मानव अधिकार अपराध एवं भ्रष्टाचार विरोधी संगठन एवं भारतीय रेड क्राॅस सोसाइटी, धनबाद के आजीवन सदस्य कुमार मधुरेन्द सिंह ने धनबाद की समस्याओं के सुचारूपन निष्पादन के लिए विभिन्न प्लेटफार्म पर आवाज उठायी है। आज ऐसी ही एक समस्या रेड क्राॅस सोसाइटी में आने वाले बीमार दिव्यांगों के परामर्श के लिए आने वालों के बैठने एवं शेड के लिए कदम उठाने को लेकर धनबाद के उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह जी को पत्र लिखकर ईमेल किया है जिसमें उन्होंने अपनी बारी का इंतजार करते हुए मरीजों के लिए कुर्सी, बेंच या सीमेंट का ही चबूतरे के निर्माण कराने की अपील की है। उन्होंने उपायुक्त सह अध्यक्ष भारतीय रेड क्राॅस सोसाइटी श्री उमा शंकर सिंह जी को तत्काल जगह का चयन कर सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है।
उन्होने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी धनबाद के सचिव महोदय ने करीब एक वर्ष पुर्व नगर निगम धनबाद को पत्र लिखा था। उन्होंने उपायुक्त से आग्रह किया कि
अगर नगर निगम धनबाद नहीं कर रहा है तो अध्यक्ष महोदय सह उपायुक्त महोदय धनबाद ,उपविकास आयुक्त, धनबाद या भवन निर्माण विभाग, धनबाद प्रमंडल से कार्य को निष्पादित कराने में अपना अहम योगदान दें। कुमार मधुरेन्द सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में दूरी बना कर बैठना और भी जरूरी है। इसलिए अविलंब स्थल की जांच कराकर वहां असहाय लोगों और उनके परिवार के बैठने की व्यवस्था शेड के साथ करने का मार्ग प्रशस्त करने एवं आदेश देने का प्रयास करें।
उन्होंने इसकी प्रति धनबाद के नगर आयुक्त, सदर अनुमंडल दंडाधिकारी सह उपाध्यक्ष, रेड क्राॅस सोसाइटी, धनबाद, सचिव, रेडक्रॉस सोसायटी, धनबाद, श्री जितेंद्र अग्रवाल, संयुक्त सचिव, रेडक्रॉस सोसायटी धनबाद, उपविकास आयुक्त, धनबाद एवं
उपाध्यक्ष, भारतीय रेडक्राॅस सोसाइटी, धनबाद के डाॅ ए के सिंह को भी जानकारी एवं पहल करने के लिए दिया है।