रेड क्राॅस सोसाइटी में दिव्यांग्ता एवं कोरोना जांच शिविर का आयोजन
मनीष रंजन की रिपोर्ट
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी धनबाद में आज दिनांक 15-10-2020 को दिव्यांग एवं कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 95 लोगों का हड्डी रोग से दिव्यांगता का जांच एवं 70 मूक बधिर लोगों को दिव्यांगता का जांच किया गया ।
डॉ एस के गुप्ता के द्वारा हड्डी रोग से ग्रसित दिव्यांगों का जांच किया गया एवं डॉ कुमार के द्वारा मूक बधिर लोगों का जांच किया गया ।
डॉ अलोक विश्वकर्मा के गठित टीम के द्वारा कोरोना जांच किया गया। 105 लोगों का कोरोना जांच किया गया जिसमें सभी लोगों का नेगेटिव पाया गया।
गणेश कुमार चक्रवर्ती के द्वारा रेड क्रॉस भवन में ऑडियोमेट्रिक जांच कराया गया।
जांच शिविर को सफल बनाने में रेड क्रॉस के सचिव सर्वश्री कौशलेंद्र कुमार सिंह ,संयुक्त सचिव जितेंद्र अग्रवाल ,कार्यकारिणी सदस्य आशीष अग्रवाल , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोकहक मानव सेवा परिषद एवं रेड क्राॅस आजीवन सदस्य कुमार मधुरेंद्र सिंह ,लीला माजी , लक्ष्मी नारायण,वीरेंद्र कुमार, डीडीआरसी के प्रबंधक श्वेतांबरा पाठक का योगदान सराहनीय रहा।