रेलवे अधिकारी ने अपनी वैवाहिक वर्षगांठ वृद्धाश्रम में रह रहे लोगों के बीच मनाया

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

अपने परिवार से दूर रहने को मजबूर वृद्ध जनों के लिए उस दिन खास हो जाता है जब लोग अपने खास दिन को यादगार बनाने के लिए वृद्धाश्रम में जाकर वहां रह रहे लोगों के साथ खुशियां बांट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। आज ऐसे ही धनबाद रेल डिवीजन में पदस्थापित डिवीजनल सिग्नल टेलिकॉम्युनिकेशन इंजीनियर (डीएसटीइ) श्री गौतम गुप्ता एवं उनकी पत्नी प्रियंका प्रियदर्शिनी ने अपनी वैवाहिक वर्षगांठ में लालमणि वृद्धाश्रम एवं ओल्ड एज होम जाकर लोगों को भोजन करवाया एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। आगंतुक अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया। वहीं अतिथियों ने आश्रम में रह रहे बुजुर्गों को शाॅल ओढ़ाकर उनका आशीर्वाद लिया।
आज इस विशेष अवसर पर धनबाद फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री शब्बीर आलम, उनकी पत्नी आलिया, फरहान, वृद्धाश्रम के अध्यक्ष मो नौशाद गद्दी,सक्रिय सदस्य एवं समाजसेवी कुमार मधुरेन्द्र सिंह, ओंकार मिश्रा, आश्रम के केयर टेकर सुबल सिंह, शांति, मनमोहन सरकार, अजीत चक्रवर्ती,सीताराम चौधरी,सावित्री देवी, लक्की बनर्जी, चंद्रमोहन दास, तारा देवी, बिमला एवं कई अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *