रेलवे की ओर से यात्रियों को उपलब्ध कराया गया फूड पैकेट, पानी एवं बच्चों के लिए दूध
बंगलुरू से चली स्पेशल ट्रेन संख्या 06233 जब धनबाद रेलवे स्टेशन पहुंची तब पूर्व मध्य रेल के मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिल कुमार मिश्रा और सीनियर डीसीएम श्री अखिलेश कुमार पांडेय के निर्देश पर ट्रेन के लगभग 1620 यात्रियों को फूड पैकेट (पूरी, सब्जी और केला), पानी की 2 बोतल एवं बच्चों के लिए दूध उपलब्ध कराया गया।
ट्रेन के स्टेशन पर रूकते ही सीटीआई श्री के.के. ओझा, सीआईटी श्री विकास कुमार, सीआईटी श्री एस.एन. झा, श्री कुमार गौरव, श्री रंजीत कुमार, श्री एम.के. शर्मा, श्री नीरज सिंह, श्री एन बागला, श्री एस.के. सिन्हा, श्री एस.पी. सिंह, श्री नवीन कुमार और उनकी टीम ने हर कोच के यात्रियों को फूड पैकेट और पानी उपलब्ध कराया। साथ ही जिस-जिस कोच में छोटे बच्चे थे उन्हें दूध उपलब्ध कराया गया।