रैपिड एक्शन फोर्स ने चलाया स्कूलों में जागरूकता अभियान
चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद – एसएसपी के आदेशानुसार रैपिड एक्शन फोर्स के सहायक कमांडेंट रवींद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में आज परिचायत्मक अभ्यास के चौथे दिन बाबुडीह जिला स्कूल धनबाद, डिस्ट्रिक सीएम स्कूल ऑफ एक्सलेन्स, धनबाद में मेडिकल कैम्प, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं नशा मुक्ति के अलावा राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर चलाये जाने वाले कल्याणकारी योजनाओ के बारे में अवगत कराया गया। इस दौरान छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया। इस जन जागरण अभियान के दौरान सभी संवेदनशील एवं अति संवेदनशील इलाके में घूम कर लोगों को जागृत किया गया साथ ही सभी शहर वासियों को भरोसा दिलाया कि किसी भी परिस्थिति में कानून व्यवस्था एवं सामाजिक सौहार्द बनाये रखने में रैपिड एक्शन फोर्स की 106 बटालियन हमेशा साथ है। बताया गया कि शहर का हर आम व्यक्ति अपने आपको सुरक्षित महसूस करे एवं अराजक तत्वों में दहशत का माहौल स्थापित हो ।