रोजगार सेवकों का लिया जाएगा दक्षता परीक्षा. उप विकास आयुक्त

0

गोडडा कार्यालय

पथरगामा प्रखंड के सभागार में आज उप विकास आयुक्त अंजली यादव की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी पंचायत सचिवए रोजगार सेवकए सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता के साथ मनरेगा योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई स बैठक में उप विकास आयुक्त ने प्रखंड के प्रत्येक पंचायत में 10 शाकपीट एवं कंपोस्ट पिट का निर्माण कराने का निर्देश देते हुए जलजमाव वाले जगहों पर शॉकपीट निर्माण कराने का निर्देश दिया ताकि बह रहे पानी को रोका जा सके स बैठक में उन्होंने कहा कि सभी रोजगार सेवकों का दक्षता परीक्षा लिया जाएगा इस दौरान जो भी रोजगार सेवक दक्षता परीक्षा में पास नहीं करेंगे उन्हें हटाने की प्रक्रिया में लाया जाएगा और एक सप्ताह के अंदर वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य पूरा करने का सख्त निर्देश दिया स बैठक में कस्तूरिया में जियो टैग नहीं होने के कारण रोजगार सेवक तथा रानीपुर मुखिया किरन देवी एवं पूर्व पंचायत सचिव राजीव चौधरी को स्पष्टीकरण देने का निर्देश देते हुए 14वें वित्त के प्रखंड कोऑर्डिनेटर रवि कुमार को कार्य से हटाने का निर्देश दिया स इस मौके पर उप विकास आयुक्त ने विसाहाए कोरका घाटए लतौना और पिपरा पंचायत के रोजगार सेवक को लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने पर बधाई दी और पिपरा के रोजगार सेवक रविंद्र देव नारायण को लक्ष्य से अधिक कार्य करने पर 26 जनवरी के मौके पर उपायुक्त के द्वारा प्रशस्ति पत्र देने की बात कहीद्य मौके पर पीएमवाई जिला समन्वयक संजीव कुमारए डीआरडीए कर्मी गौतम कुमार ठाकुरए प्रोजेक्ट ऑफिसर एडमिन हांसदाए कौशिक कुमार मिश्रए श्रवण चौधरीए प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण चौधरीए बीपीओ निशी कुमारए सहायक अभियंता पीयूष भारतीए कनीय अभियंता पवन कुमारए श्रीकांत निरंजन आदि मौजूद थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed