रोटरी व रेड क्रॉस के संयुक्त अभियान में जागरूकता शिविर
डा आर लाल गुप्ता लखीसराय
आज दिनांक 22/09/2020 दिन मंगलबार को रोटरी क्लब लखीसराय एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में आदर्श लक्ष्मीपुर गांव
में मास्क वितरण एवं कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम शिविर लगा कर किया गया ।
जिसमे रोटरी अध्यक्ष डॉ अनंत शंकर एवं सचिव डॉ एस एन भारती के द्वारा covid 19 से बचाव हेतु ग्रामीणों को बताया गया ।
(1) भीड़ भाड़ बाले जगहों पे जाने से बचे
(2) घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाए
(3) फेस शील्ड का उपयोग करे
(4) 2 मीटर की दूरी बना कर रहे
(5) समय समय पर हाथ को साबुन से धोते रहे
(6) घर से बाहर निकलने पर सेनेटाइजर से हाथ साफ करते रहे
(7) स्वस्थ कर्मी का आदर व सम्मान करें
(8) अस्वस्थ या बीमार महसूस होने पर चिकिसक से संपर्क करे
(9) बुजुर्ग लोगो पे विषेस ध्यान दे और सतर्क रहे एवं who के दिशा निर्देश का पालन करे ।
इस कार्यक्रम रेड क्रोस एवं रोटरी क्लब के सदस्य एवं गणमान्य ग्रामीण मौजूद रहे जिसमे रोटेरियन पंकज कुमार रेड क्रॉस के अविनाश कुमार, कन्हैया कुमार, दीपक कुमार एवं रिकेस कुमार इत्यादि लोग मौजूद रहे ।
उक्त कार्यक्रम के आयोजन को लेकर लोगों ने रोटरी क्लब एवं रेड क्रॉस सोसायटी के तमाम सदस्यों को लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की।