लखीसराय के सोनी पटेल को बनाया गया जिला राजद महासचिव
डा आर लाल गुप्ता लखीसराय
जिले के पचना रोड निवासी सोनी पटेल को राजद के प्रदेशाध्यक्ष उर्मिला ठाकुर ने राजद महिला प्रकोष्ठ के जिला महासचिव का प्रमाणपत्र दिया। सोनी पटेल ने इसे स्वीकार करते हुए कहा कि आज राजद महिला प्रकोष्ठ के जिला महासचिव बनाये जाने पर प्रदेश अध्यक्ष डाॅ उर्मिला ठाकुर को तहेदिल से धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट करती हूं साथ हीं यह विश्वास दिलाती हूं कि इनके मार्ग दर्शन में गरीब गुरबों के मुंह में आवाज़ देने वाली राजद के महानायक माननीय लालू प्रसाद यादव का हाथ मजबूत करुंगी। श्रीमती पटेल ने कहा कि नीतीश सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है। महिलाओं तो बिल्कुल हीं सुरक्षित नहीं है।
उन्होंने ने कहा कि खेत से समाज तक महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की जरूरत है जिसे राजद के साथ ही पुरा किया जा सकता है।
वहीं सोनी पटेल को जिला महासचिव बनने पर शोभा देवी, सुगंधा देवी,नेहा कुमारी सहित दर्जनों महिलाओं ने स्वागत करते हुए यह उम्मीद जताया है कि उनके मार्गदर्शन में महिलाओं को नई दिशा मिलेगी।