लखीसराय में छिड़काव कराए जा रहे हैं सैनिटाइजर
डॉ आर लाल गुप्ता लखीसराय
जिले में दिनोंदिन बढ़ते कोरोनावायरस को देखते हुए लखीसराय नगर परिषद के द्वारा लगातार जिले के प्रत्येक नली गली मुहल्ले व सड़कों के मकानों पर सेनीटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है बताते चलें कि लखीसराय जिला में आम नागरिक ही नहीं बल्कि पुलिस प्रशासन के लोग भी दर्जनों की संख्या में कोविड-19 के चपेट में आ चुके हैं जिस से नियंत्रण पाने के लिए जहां जिला प्रशासन द्वारा लोगों को मास्क पहनने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने एवं अनावश्यक रूप से घरों से नहीं निकलने का हिदायत दी जा रही है वही सोडियम हाइड्रोक्लोराइड क्लोरीन का छिड़काव कर कोरोनावायरस को समाप्त करने का नगर परिषद द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। जानकारी हो कि लखीसराय डीएम ऑफिस के अलावे कोरोना के जांच करने वाले सदर अस्पताल के दो कर्मचारी जिले के सूर्यगढ़ा थाना के जवान एवं सूर्यगढ़ा पीएससी के कर्मचारी के साथ ही पीरी बाजार थाना के कई जवान कोरोना से आक्रांत हैं जो कुरान सेंटर में चिकित्सकों की निगरानी में रखे गए हैं ऐसे में जहां जिले के लोग करुणाकर भय से दहशत में हैं वहीं प्रशासनिक अधिकारी इससे निजात के लिए लगातार प्रयास में लगे हैं यह दिगर बात है कि आज भी इन स्थितियों में भी लोगों की लापरवाही देखी जा रही है जिसके विरुद्ध कजरा बाजार में कजरा थाना द्वारा पुलिस को सख्ती बरतते हुए डंडे भी चलाने पड़े।