लखीसराय में लागातार बढ़ रही कोरोना मरीज़ की संख्या

0


डा आर लाल गुप्ता लखीसराय
देश में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या के तरह लखीसराय भी अछुता नहीं रहा।अगर आज रविवार की बात करें तो लखीसराय ज़िले के बड़हिया वार्ड नं 07में,प्रभात चौंक लखीसराय,पचना रोड लखीसराय, किउल बस्ती एवं शहर के हसनपुर मुहल्ले के साथ हीं गढी-बिशनपुर में एक एक मरीज़ के अलावे कुल 29मरीज कोरोना पाज़िटिव पाये गये हैं।
बताते चलें कि जिले में पुलिस प्रशासन भी कोरोना पाज़िटिव के चपेट में आ गये हैं। जिसमें पीरीबाजार थाने के एएसआई सहित आधे दर्जन से अधिक जवान एवं डीएम कार्यालय के तीन लोग कोरोना पाज़िटिव हो गये हैं। हालांकि डीएम व एस पी ने संयुक्त रूप से शहर में गश्ती कर कई वैसे दूकानों को सील कर दिया है जिसके दूकान दार चेहरे पर मास्क नहीं लगाये हुए थे।
वहीं कोरोना के मरीज़ की बढ़ते संख्या को लेकर प्रशासन द्वारा जहां शहर के प्रत्येक मुहल्ले को सैनिटाइजर से सेनिटेशन करवाया जा रहा है वहीं लोगों को जागरूक रहकर ऐहतियात बरतने की अपील की जा रही है।यह दीगर बात है कि‌ कुछ लोग इसे गंभीरता से पालन नहीं कर रहे जो चिंता का विषय है। दूसरी ओर बड़हिया स्थित जगदम्बा मंदिर को ऐहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *