लखीसराय शहर में कई स्थानों को किया गया सील

0


डा आर लाल गुप्ता लखीसराय
बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जहां बिहार सरकार ने 31 जुलाई तक पूरे बिहार में लाक डाउन की घोषणा कर दी है। लखीसराय जिले में क्या समाहरणालय,क्या न्यायालय,क्या पुलिस महकमे और क्या राजनीति से जुड़े लोग अथवा चिकित्सा विभाग से जुड़े चिकित्सक या अन्य पारा मेडिकल स्टाफ अथवा आम जनों हर तबके के लोग कोरोना पाज़िटिव के चपेट में आ गये हैं। इसी कोरोना काल में लखीसराय के जिलाधिकारी श्री शोभेन्द्र चौधरी का स्थानांतरण एवं लखीसराय जिले में35वें जिलाधिकारी के रुप में श्री संजय कुमार सिंह की पदस्थापना हुई है।
वही पदभार लेने के दुसरे दिन से ही कोरोना की स्थिती को समझते हुए लखीसराय के नये जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह ने शहर के पचना रोड, गौशाला गली सहित क़रीब आधे दर्जन गलियों को बांस के बेरीकेडिंग लगवाकर सील करते हुए लोगों से अपनी वाहन को नहीं निकालने का अनुरोध किया है। ताकि शहर में कोरोना के बढ़ते स्थितियों को मात दिया जा सके। इसके अलावे लोगों को कम से कम घरों से निकलने का आह्वान करते हुए केन्द्र व राज्य सरकार के कोरोना के बिरूद्ध ज़ारी किये गये निर्देशों मास्क पहनने,साबुन से हाथों को अच्छी तरह से साफ़ करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का अक्षरशः पालन करने पर जोर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *