लगातार दूसरे दिन नक्सली की गिरफ्तारी में पुलिस को मिली सफलता
डॉ आर लाल गुप्ता लखीसराय
जिले के तीन नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्र में चानन कजरा एवं पीरी बाजार सुमार है। इन तीनों में लगातार दो थाना क्षेत्र में नक्सलियों की धरपकड़ में पुलिस की लगातार सफलता हासिल हुई है। शुक्रवार को अभियान एएसपी अमृतेश कुमार एवं कजरा 131 सीआरपीएफ बटालियन के सहायक कमांडेंट धर्मेंद्र कुमार के संयुक्त नेतृत्व में वर्ष 2018 नक्सली कांड का अभियुक्त सीताराम कोड़ा के पुत्र घोघर घाटी निवासी रंजीत कोड़ा को नया टोला श्रीकिसुन कोडासी से गिरफ्तार करने नहीं सफलता मिली। सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट धर्मेंद्र कुमार ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार नक्सली रंजीत कोड़ा के विरुद्ध कजरा थाना कांड संख्या 32/18 एवं 61/18 में मामला दर्ज है। जो 2018 से आज तक पुलिस को चकमा देकर बच रहा था। वहीं पुलिस की गुप्तचरों की सूचना पर उसे गिरफ्तार करने में सफलता मिली। बताते चलें कि 1 दिन पूर्व केवरिया कोल पहाड़ी में 18 जून 2019 में पुलिस नक्सली मुठभेड़ का अभियुक्त रहे लहसोढवा गांव निवासी दरोगी यादव के 20 वर्षीय पुत्र सियाराम यादव को गिरफ्तार करने में सफलता मिली थी। वही रंजीत कोड़ा की गिरफ्तारी से पुलिस को लगातार दूसरी बड़ी सफलता माना जा रहा है