लाक डाउन में ढील के बावजूद, कजरा बाजार में रौनक नहीं
डॉ आर लाल गुप्ता लखीसराय
कोरोनावायरस वायरस के महामारी पर रोक लगाने के लिए लिए गए सरकार के फैसले लॉक डॉन में कुछ हद तक ढील दी गई है जिसमें विभिन्न तरह के दुकाने निर्धारित समय से खोली जा रही है। परंतु ग्राहकों का आने जाने कम होने के कारण बाजार में रोनक नहीं है। बताते चलें कि कजरा सड़क एवं रेल मार्ग पर अवस्थित है जहां एक ओर रेलवे की सवारी ट्रेनों का परिचालन पूर्णतः बंद है तो दूसरी तरफ सड़क मार्ग पर भी सवारी गाड़ियां का अभाव देखा जा रहा है। जिससे कजरा के निकटवर्ती गांवों के लोग अति आवश्यक कार्य आवश्यक वस्तुओं के खरीददारी के लिए हीं आ पाते जिससे दुकान खुली होने के बावजूद भी बिक्री का अभाव है और वैसे दुकानदार जो किराए के मकान लेकर दुकान चलाते हैं उन पर मकान मालिक को किराया देना भी महंगा पड़ रहा है। यह सौभाग्य की बात है कि कजरा क्षेत्र में एक भी कोरोना पॉजिटिव का मामला अभी तक नहीं आया है। जिससे लोगों में भय मुक्त की स्थिति देखी जा रही है।