लालमणि वृद्धाश्रम एवं ओल्ड एज होम के वृद्ध जनों के आधार कार्ड बनाने की शुरुआत हुई, कुमार मधुरेन्द्र सिंह ने इसके लिए राष्ट्रपति को पत्र लिखकर ईमेल किया था
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद: आखिर कार धनबाद स्थित लालमणि वृद्धाश्रम एवं ओल्ड एज होम के वृद्ध लोगों का आधार कार्ड बनने की शुरूआत हुई। इसके लिए डालसा सचिव श्री राकेश रौशन जी का प्रयास सार्थक रहा। हालांकि पिछले वर्ष 2023 में लालमणि वृद्धाश्रम एवं ओल्ड एज होम के लोगों के लिए आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं राशन कार्ड के लिए धनबाद के सामाजिक कार्यकर्त्ता और लोकहक मानव सेवा काउंसिल के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुमार मधुरेंद्र सिंह ने देश की राष्ट्रपति महोदया को पत्र लिखकर ईमेल कर अपील की थी जिसके फलस्वरूप राष्ट्रपति कार्यालय संज्ञान लेकर धनबाद के उपायुक्त को इसपर संज्ञान लेने के लिए आदेश दिया गया था। धनबाद के तत्कालिन उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने संबंधित विभाग को इस पर विचार कर जल्द से जल्द आधार कार्ड एवं अन्य तरह के कार्ड बनाने के लिए कहा था। इन सभी आदेश की प्रति कुमार मधुरेंद्र सिंह को भी दी गई थी। अनंत सोच लाइव न्यूज पोर्टल ने भी इसकी पहल की थी।