लालमणि वृद्धाश्रम तथा दिव्यांग विधालयों में निरंतर चिकित्सा कैंप लगाने के लिए सिविल सर्जन को पत्र तथा ईमेल
मनीष रंजन की रिपोर्ट धनबाद के वृद्धाश्रमों एवं दिव्यांग विधालयों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू रूप से देने के लिए धनबाद के सामाजिक कार्यकर्त्ता कुमार मधुरेंद्र सिंह ने सिविल सर्जन, धनबाद को पत्र लिखकर ईमेल किया है। उन्होंने पत्र में वहां के लोगों के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों द्वारा नियमित अंतराल पर कैंप लगाकर वहां चिकित्सा सुविधा प्रदान करने की गुजारिश की है।उन्होंने कहा कि लालमणि वृद्धाश्रम जो टुंडी विधानसभा के अंतर्गत आता है तथा जहां लगभग अट्ठारह वृद्ध पुरूष एवं सत्रह वृद्ध महिला रहतीं हैं। संस्था द्वारा सेवा और डॉक्टरी सलाह लिया जाता है पर सरकारी स्तर पर पन्द्रह दिन में जो कैंप लगाया जाता है वो वहां नहीं लगता है।तीन चार माह पर कभी कभार लगता है । इसके लिए उन्होंने आग्रह कर कहा है कि उक्त स्थल पर टुंडी स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया जाए कि पन्द्रह दिन में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किये जाएं। अभी हाल में वैक्सीनेशन भी कैंप लगाकर किया गया था।उन्होंने पत्र की प्रति उपायुक्त,धनबाद को भी दी है।