लालमणि वृद्धाश्रम में पेयजल संकट के संदर्भ में कुमार मधुरेंद्र सिंह ने कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखकर ईमेल किया
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद में गर्मी शुरू हुए दो दिन भी नहीं हुए हैं कि जगह जगह पानी की किल्लत शुरू हो गई है। ऐसी ही समस्या लालमणि वृद्धाश्रम में भी आ गई है। उस आश्रम में 35 वृद्ध महिला एवं पुरुष रहते हैं। आश्रम के बोरिंग में पानी का स्तर बहुत कम है जिससे लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इस बात को लेकर धनबाद के सामाजिक कार्यकर्त्ता और लोकहक मानव सेवा काउंसिल के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुमार मधुरेंद्र सिंह ने धनबाद के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखकर ईमेल कर लालमणि वृद्धाश्रम में पानी की सुनिश्चित व्यवस्था की मांग की है। उन्होंने स्थानीय मुखिया के मोटर बनाने में असमर्थता की भी बात कही है। उन्होंने आश्रम के बुजुर्गों के लिए नये मोटर एवं पाइपलाइन को दुरुस्त करने की अपील की है।
उन्होंने पत्र की प्रति प्रधान सचिव, झारखंड सरकार पेयजल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग, उपायुक्त एवं लालमणि वृद्धाश्रम के अध्यक्ष को भी दी है।