लालमणि वृद्धाश्रम में समाजसेवियों द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन

मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद: प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी रमजान के पाक महीने में चार ग्रामीण क्षेत्र के संबंधित समाज एवं समाजसेवी एवं अन्य ने लालमणि वृद्धाश्रम में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इसकी व्यवस्था आश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी, मनीर मस्तान, अजीमुद्दीन अंसारी के द्वारा की गई थी।
इफ्तार पार्टी में टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, समाजसेवी कुमार मधुरेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष प्रशांत बर्मा, अजीमुद्दीन अंसारी, मनीर मस्तान,शहाबुद्दीन अंसारी, रूस्तम काजी, अब्दुल जलील, इम्तियाज, शरफुद्दीन, इस्लाम, अब्दुल, रवि श्रीवास्तव, गुरूचरण बासुकी, कामेश्वर सिंह, उमाशंकर जी थाना प्रभारी टुंडी, सुबल सिंह,फिरोज अंसारी,अली अशरफ गद्दी, बच्चन, संचालन कर्ता अशोक गागर, सीताराम चौधरी, अजीत चक्रवर्ती, मनमोहन सरकार ,कृष्ण दास एवं अन्य उपस्थित थे।