लालमणी वृद्धाश्रम के संस्थापक अध्यक्ष स्व रामजी यादव की नौवीं पुण्यतिथि मनायी गई, बच्चों को फुटबॉल भेंट की गई
मनीष रंजन की रिपोर्ट
लोहार बरवा टुंडी रोड आसान डाबर स्थित लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम में आश्रम के संस्थापक अध्यक्ष स्व रामजी यादव की नौवीं पुण्यतिथि पर वहां के गांवो के ग्रामीण बच्चों को फुटबॉल भेंट स्वरूप दिया गया। ग्रामीण बच्चों को खेलने के लिए फुटबॉल की जरूरत थी इसके लिए कुछ दिनों पूर्व ही आश्रम प्रबंधन को इसके लिए गुजारिश की गई थी। आश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी ने उन्हें इसके लिए आश्वस्त किया था। आज पुण्यतिथि पर बच्चों को बुलाकर फुटबॉल प्रदान किया गया तथा भविष्य में भी उन्हें किसी भी खेलों के लिए सहायता प्रदान करने का वादा किया।इस अवसर पर धनबाद फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव मृदुल बोस एवं संयुक्त सचिव शुभंकर सरकार से इन बच्चों के जिले में होने वाले टूर्नामेंट्स में भाग लेने के प्रक्रिया के लिए बात की। इस पर फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव मृदुल बोस और संयुक्त सचिव शुभंकर सरकार ने नौशाद गद्दी को आश्वस्त किया कि उनकी एक टीम इन गांवों का दौरा करेगी और होनहार खिलाड़ियों को धनबाद के फुटबॉल टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलेगा। आसान डाबर एवं मयूरनाचना के बच्चों को फुटबॉल पाकर के चेहरे में एक खास खुशियां झलकी और वे काफी उत्साहित थे। उन्होंने आश्रम प्रबंधन तथा आश्रम में आश्रय ले रहे बुजुर्गों को नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
नौवीं पुण्यतिथि में आगंतुक लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। बच्चों को फुटबॉल प्रदान करने में आश्रम अध्यक्ष नौशाद गद्दी सदस्य ओंकार मिश्रा, सदस्य कुमार मधुरेंद्र सिंह, केयर टेकर सुबल और शांति समेत आसान डाबर के गांव के लोग उपस्थित थे।